Bhopal News: भोपाल के अयोध्या नगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। MBA एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले उसने मोबाइल पर एक स्टेटस लगाया कि ‘हिम्मत चाहिए होती है आत्महत्या करने के लिए भी, कायरों के बस का ये काम भी नहीं है।’ छात्रा के माता-पिता और भाई की भी मौत हो चुकी है। मां का भी साथ छूटने के बाद से ही छात्रा तनाव में थी।
खबरों के मुताबिक अयोध्या नगर में रहने वाली 25 वर्षीय छात्र MBA की स्टूडेंट है। रविवार को घर पर अकेली थी, तभी छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की का दोस्त मृदुल शर्मा जब घर पहुंचा, तो वो फंदे से लटकी मिली। जिसकी सूचना पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतरवाया और पीएम के भेजा।
बताया जा रहा है कि छात्र के माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है। पिता और भाई की गंभीर बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। 2 महीने पहले मां का भी साथ छूटने के बाद से ही छात्रा तनाव में थी। पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन सुसाइड से पहले मोबाइल पर स्टेटस लगाया था। जिसमें लिखा है कि ‘हिम्मत चाहिए होती है आत्महत्या करने के लिए भी, कायरों के बस का ये काम भी नहीं है।’ फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bhopal Crime: बड़ी बहन को लेकर भागा प्रेमी तो छोटी भी साथ में भाग गई, जानिए पूरा मामला…
आरोपी जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ई-कामर्स बिजनेस में पैसा लगाकर सालाना मुनाफा कमाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फरियादी से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कराकर वारदात को अंजाम दिया और बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एसआई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आम्रवैली कॉलोनी, सनखेड़ी कोलार निवासी परमाल सिंह(43) को डेरी का कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बातया कि उनके पड़ोस में रहने वाले सौरभ सिंह परिहार ने पिछले साल उन्हें ई-कॉमर्स बिजनेस के बारे में बताया था। सौरभ ने कहा था कि वह ई-कॉमर्स बिजनेस में पैसा लगाते हैं तो उन्हें सालाना अच्छा मुनाफा होगा। लेकिन बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।
इसके बाद उन्होंने गत 7 जुलाई 2022 को सौरभ के कहने पर उसके खाते में 2.20 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उनके खाते में मुनाफा की रकम नहीं आई। जब उन्होंने सौरभ से इस संबंध में बात की तो पता चला कि ई-कॉमर्स बिजनेस में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने के लिए उन्हें चैन सिस्टम के तहत अपनी आईडी में अन्य लोगों को मेंबर बनाना होगा। इसके बाद ही उन्हें नई आईडी जनरेट करने पर ही कमीशन मिलेगा। इस बात का पता चलने पर उन्होंने कोलार थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।