भोपाल। छात्राओं के सर्वांगीण विकास, रचनात्मक क्षमता, सौंदर्य बोध, सुरुचि और साहित्यिक अभिरुचियों को निखारने के लिए, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय भोपाल में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महापौर मालती राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। जबकि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त संचालक भोपाल नर्मदापुरम संभाग डॉ मथुरा प्रसाद थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ अजय नारायण ने की।
संस्कार व मूल्य आधारित शिक्षा प्राप्त करें
इस अवसर पर मुखौटा प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा, स्वरचित कविता पाठ, मेहंदी और मूर्ति शिल्प में शिल्पांकित केश विन्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधु सरस्वती और हड़प्पा सभ्यता से लेकर चंदेल कालीन केश विन्यास को छात्राओं ने प्रदर्शित किया। इस अवसर पर महापौर मालती राय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या, धन, बल को लेकर कन्याओं को ही सरस्वती, लक्ष्मी मां दुर्गा की क्षमता धारण करनी होगी। मथुरा प्रसाद ने छात्राओं को आधुनिकता और संस्कृति दोनों को साथ लेकर चलने के लिए कहा। जनभागीदारी कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर अजय नारंग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह संस्कार व मूल्य आधारित शिक्षा प्राप्त करें।
मंत्रिमंडल विस्तार : कई दिनों से रुकी कवायद होली के बाद हो सकती है पूरी
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ममता चंसोरिया, छात्रा परामर्श दात्री समिति की प्रभारी डॉक्टर सविता भार्गव एवं सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ अमिता सिंह एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित था। छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लिया।