– टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में मारे छह छक्कों का रिकॉर्ड आज भी युवराज सिंह के नाम

टीम इंडिया को 2007 का टी-20 विश्वकप और 2011 का एकदिवसीय विश्वकप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह 2019 में अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। वहीं युवराज सिंह ने अब एलान किया है कि वे फरवरी में फिर से मैदान में वापसी करेंगे।

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में गिना जाता था। उनकी बल्लेबाजी कमाल थी और गेंदबाजी में भी वह बहुत उपयोगी खिलाड़ी थे। हालांकि युवराज के कॅरिअर का गोल्डन टाइम गुजर चुका है, लेकिन उनके फैंस का मानना है कि वह अब भी रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

लीग क्रिकेट खेल रहे हैं युवराज 
युवराज सिंह के फैंस हालांकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम इंडिया की नीली जर्सी में नहीं देख पाए हैं लेकिन वह बीसीसीआई की इजाजत से दुनियाभर में लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके साथ ही युवराज इस साल रोड सेफ्टी सीरीज में भी खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि युवराज क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। 39 साल के युवराज ने इंस्टाग्राम पर धमाकेदार पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि वह अगले साल फरवरी में क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

फरवरी में उठेगा युवराज के सस्पेंस से पर्दा 
युवराज ने लिखा कि ईश्वर आपका भाग्य तय करता है। लोगों की मांग पर मैं पिच पर लौटूंगा शायद फरवरी में! इस जैसी और कोई दूसरी फीलिंग नहीं है! आप सबके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। भारतीय टीम का सपोर्ट करते रहें यह हमारी टीम है। और असली फैंस मुश्किल वक्त में टीम के लिए अपना सपोर्ट दिखाता है। युवराज की पोस्ट से यह साफ नहीं हुआ है कि क्या वह भारतीय टीम में वापसी की बात कर रहे हैं या टी20 लीग में। यह भी संभव है कि वह रोड सेफ्टी सीरीज की बात कर रहे हों। हालांकि यह जानने के लिए आपको फरवरी तक का इंतजार करना होगा।

आज भी याद हैं युवराज के वो छह छक्के
टी-20 विश्वकप 2007 में युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के मारे थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ऐसा कारनामा किया था। युवराज सिंह के छह छक्के टी-20 विश्वकप इतिहास में आज भी रिकॉर्ड हैं। जब भी टी-20 विश्वकप की बात होती है तो क्रिकेट प्रशंसकों को युवाराज सिंह के वो छह छक्के याद आ जाते हैं, जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की भी गेंदों को आकाशीय मार्ग से सीमारेखा के बाहर भेजा था। इतना ही नहीं युवराज सिंह 2011 वनडे विश्वकप के हीरो रहे थे। उन्होंने मश्किल वक्त में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हए टीम को जिताया था। युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट चुने गए थे।