नाश्ते में कई लोगों की आदत होती है अंडा खाने की, जिसमें लोग ऑमलेट या ब्रेड सैंडविच खाना बहुत पसंद करते हैं जोकि काफी हेल्दी ऑपशन है। जिसको देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं अंडे के सालद की रेसिपी। जिसको खाकर आप दिनभर काफी अच्छा फील करोगे और आपका पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है। तो आइए जानते हैं अंडे और टमाटर का सलाद बनाने की रेसिपी-

सामग्री

टमाटर
प्याज
लहसुन
उबले अंडे
नमक
काली मिर्च
जैतून का तेल

विधि

अंडे और टमाटर का सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा सा बाउल लेकर उसमें प्याज डालकर फ्राई करें। फिर आप इसमें टमाटर और लहसुन डालकर भूनें। उसके बाद आप इसमें उबले हुए अंडे, नमक, काली मिर्च और जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपका अंडा टमाटर का सलाद बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद आप इसको भुने हुए तिल से गार्निश करके सर्व करें।