आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लेमन बीटरूट जूस बनाने की रेसिपी। जिसका रोजाना सेवन करने से आपकी त्वचा खिलखिलाती हुई नजर आएगी। बता दें हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग लगे। जिसे लिए वो कई तरह के जूस पीती है। लेकिन उतना असर नहीं होता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए ये रेसिपी लेकर आए हैं। तो आइए जानते है इसे बनाने का तरीका-
सामग्री-
-चुकंदर 2
-खीरा 1
-अदरक 1
-नींबू 1
बनाने का तरीका-
लेमन बीटरूट जूस बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर, खीरा और अदरक को लेकर पतले-पतले टुकड़ों में काट लें। जिससे कि इनका जूस आसानी से निकल सके। इसके बाद नींबू को लेकर स्लाइस में काट लें और इसके बीजों को भी निकालकर अलग कर दें। फिर मिक्सर जूसर लेकर उसमें चुकंदर, खीरा और अदरक डालकर इनको अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। इसके बाद इस जूस को एक गिलास में निकालकर उसमें आधा नींबू को निचोड़कर उसका रस डाल लें। अब लेमन जिंजर बीटरूट जूस बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद इसको चुकंदर से गार्निश करके सर्व करें।