हमारे देश में अलग-अलग और स्वादिष्ट नाश्तों के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। साथ ही उनके नाश्ते में टेस्ट के साथ डेकोरेशन मिल जाए तो बात ही निराली हो जाती है। इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, बाजार जैसा टेस्टी ‘पापड़ कोन चाट’ बनाने की आसान विधि। जिसे खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका
सामग्री-
पापड़
2 टमाटर
1/2 खीरा
1./1/2 कप आलू
1 प्याज
2 बड़े चम्मच हरा धनिया
1/2 नींबू रस
विधि-
पापड़ कोन चाट बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, खीरा, प्याज, धनिया को अच्छे से धो कर काट लें। फिर पापड़ को आधा कर लें और तवे पर सेंक लें और गरम पापड़ को कोन का शेप दे कर छोटे ग्लास में रखें। झटपट कोन में डाल कर परोसें और कोन चाट का आनंद लें।