कई बार देखा गया है कि लोग नाश्ते में सैंडविच खाना ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही अपने बच्चों को लंच में भी सैंडविच देना उनका ज्यादा आसान लगता है। इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पाइनएप्पल सैंडविच की दमदार रेसिपी। जिसे बनाना बेहद ही आसान है और जिसका स्वाद आपको यकीनन बहुत ही मजेदार लगेगा, तो आइए जानते हैं पाइनएप्पल सैंडविच बनाने की रेसिपी-
सामग्री-
वाइट ब्रेड
पाइनएप्पल स्लाइस
स्वादानुसार काला नमक
पाइनएप्पल क्रश
बटर
विधि-
पाइनएप्पल सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लेकर उनके किनारों को काट लें। फिर ब्रेड के तीन स्लाइस लेकर उन पर अच्छी तरह से बटर लगाकर फैलाएं। उसके बाद आप क्रश किए हुए पाइनएप्पल को इन ब्रेड की स्लाइसेस पर अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इन ब्रेड की स्लाइसेस पर पाइनएप्पल के कटे टुकड़े लगाएं। उसके बाद आप इनके ऊपर काला नमक छिड़क कर इन तीनों स्लाइस को आपस में मिलाकर बंद कर दें। फिर इन बने सैंडविच को दो बराबर के टुकड़ों में कट कर थोड़ी देर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। अब आपका पाइनएप्पल सैंडविच बनकर तैयार हो चुका है। फिर आप इसको कैचप के साथ सर्व करें।