मेलबोर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एशेस सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैचों की टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान विकेट कीपर बल्लेबाज टिम पेन को सौंपी गई है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उपकप्तान बनाया गया है।

वहीं, उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड को पहले दो ऐशेज टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय दल में जगह मिली है। तेज़ गेंदबाज़ माइकल नेसर और जाय रिचर्ड्सन को तीन प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों जोश हैजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ चुना गया है। स्पिन विभाग में नाथन ल्योन के साथ मिशेल स्वेप्सन को जगह दी गई है। मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करेंगे। कैमरून ग्रीन नंबर 6 पर बल्लेबाज आलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि मार्कस ने इस घरेलु सीज़न और एशेज़ में लगातार रन बनाए हैं। वह वार्नर के साथ एक मज़बूत साझीदार होंगे। वहीं ट्रेविस हेड पिछले साल कैमरून ग्रीन के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस साल भी घरेलु सीज़न की उन्होंने अच्छी शुरुआत की है। उस्मान को उनके अनुभव की वज़ह से टीम में जगह मिली है। वह बल्लेबाज़ी क्रम में कई जगहों पर भी खेल सकते हैं।

बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने अंतिम बार 2019 एशेज़ के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट खेला था। वह वर्तमान में शेफ़ील्ड शील्ड में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि मैथ्यू वेड को टीम में जगह नहीं मिली है।

8 दिसंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट

एशेज की इस बार मेजबानी आस्ट्रेलिया कर रहा है और पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 8 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि इंग्लैंड की टीम पहले ही आस्ट्रेलिया पहुंच जाएगी। जो 23 नवंबर से अभ्यास मैच खेलेगी। अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी 2022 तक पर्थ में खेला जाएगा।

पहले दो एशेज टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की टीम

टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हैजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशने, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, जाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन और डेविड वार्नर।