मेलबर्न। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एश्ले बार्टी और अमेरिका की डेनियल कॉलिंस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एश्ले बार्टी ने अमेरिका की मेडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया। वहीं डेनियल कॉलिंस ने पोलैंड की ईगा स्वाईटेक को 6-4 6-1 से हराया। वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में महिला एकल का खिताबी मुकाबला एश्ले बार्टी और डेनियल के बीच शनिवार को खेला जाएगा।
पुरुष डबल्स फाइनल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच
आस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष डबल्स फाइनल शनिवार को मेलबर्न पार्क में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जोड़ी के बीच ही खेला जाएगा। निक किर्गियोस और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी ने स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अजर्ेंटीना के होरासियो जेबालोस की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। वहीं, मार्गेट कोर्ट एरीना में मैथ्यू एबडन और मैक्स पुर्सेल की साथी आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने भी दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल की। मैथ्यू और मैक्सी की जोड़ी अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलीसबरी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 7-6 से पराजित किया।

आज सेमीफाइनल में नडाल और बेरेटिनी के बीच होगी भिड़ंत
इटली के माटेओ बेरेटिनी शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल से भिड़ेंगे। हालांकि बेरेटिनी की कोशिश नडाल को हराकर उनके 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के सपने को तोड़ना चाहेंगे। नडाल के अलावा रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक भी 20 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीत चुके हैं। पुरुष वर्ग में एकल का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टेफेंस सिसिपास और दानिल मेदवेदेव के बीच खेला जाएगा। दोनों ही सेमीफाइनल के विजेताओं का खिताबी मुकाबला रविवार को होगा।