दुबई । पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिलने या न मिलने के फैसले को लेकर एसीसी की बैठक में फिलहाल फैसला टल गया है। अब मार्च में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि एशिया का आयोजन पाकिस्तान के बजाय यूएई में हो सकता है। बता दें कि इस मसले पर शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक हुई। इसमें काउंसिल के चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी भी शामिल हुए। बैठक में यह तय हुआ कि एशिया कप कहां होगा इसका आखिरी फैसला मार्च में लिया जाएगा।
पाकिस्तान है ऑफिशियल होस्ट
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है। इसलिए टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। तत्कालीन पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा इसके बाद बीसीसीआई के साथ तकरार की ओर बढ़ चले थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो पाकिस्तान की टीम भी इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत नहीं जाएगी।
मौजूदा हालात में पाकिस्तानी की मेजबानी पर संकट
इसके बाद पीसीबी में तख्तापलट हो गया। शहबाज शरीफ की सरकार ने रमीज की जगह नजम सेठी को चेयरमैन बना दिया। सेठी इसके बाद से मामले को ठंडा करने में लगे हुए हैं। फैसले को मार्च तक टाल दिए जाने के बाद सेठी अब पाकिस्तान में यह कह सकते हैं कि पाकिस्तान की मेजबानी अभी खारिज नहीं हुई है। हालांकि, इस बात की उम्मीद काफी कम है कि मौजूदा हालात के बीच पाकिस्तान टूर्नामेंट का होस्ट बना रह पाए।
भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है वह किसी भी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट या सीरीज को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। अगर एशिया कप पाकिस्तान में ही हुआ तो भारत में टूर्नामेंट नहीं खेलेगा। बीसीसीआई ने दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों के चलते ये फैसला लिया है।
वहीं, एसीसी के मेंबर्स एशिया कप वेन्यू को लेकर अभी कुछ दिन और चर्चा करेंगे। उसके बाद ही आखिरी फैसला लेंगे। एसीसी एग्जीक्यूटिव की अगली मीटिंग मार्च में होनी है। ऐसे में मार्च के दौरान ही वेन्यू को फाइनल होने की उम्मीद है।
यूएई में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट
एशिया कप अगर पाकिस्तान में नहीं हुआ तो इसे यूएई में शिफ्ट कराया जा सकता है। यहीं पिछला एशिया कप भी हुआ, जिसकी होस्ट श्रीलंका थी। श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका था। 2020 और 2021 में कोरोना के कारण आईपीएल सीजन भी यूएई में होस्ट कराए जा चुके हैं। ऐसे में एशिया कप के लिए भी यूएई बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।