-24 साल में पहली बार होगा जब आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी

– 3 मार्च 2009 को श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में विदेशी टीमों ने खेलना ही बंद कर दिया था

लंबे अर्से से किसी विदेशी टीम ने पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई मैच नहीं खेला है। टी-20 विश्वकप से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षाा कारणों से पाकिस्तान का दौरान रद्द कर दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2022 में आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। उल्लेखनीय है कि 2009 में पाकिस्तान के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास हुए इस हमले में बस में सवार श्रीलंका के कई खिलाड़ी जख्मी हुए थे।

उस दिन से विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से कतराती रहीं हैं। कई बार द्विपीक्षीय सीरीज तय भी हो गई, लेकिन विदेशी टीमों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन दौरों को रद्द कर दिया। जानकारी के अनुसार 24 साल में पहली बार आस्‍ट्रेलिया की टीम मार्च 2022 में पाकिस्‍तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 खेला जाएगा। मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होंगे। तीनों शहर एक टेस्ट की मेज़बानी करेंगे। वहीं सीमित ओवर क्रिकेट के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे।

कराची में होगा पहला टेस्ट

पहला टेस्ट मैच तीन मार्च से कराची में होगा। ये टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चौंपियनशिप का हिस्सा होंगे, जबकि वनडे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे। जहां पर 13 में से सबसे ज़्यादा अंक रखने वाली सात टीम और मेज़बान भारत सीधे 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई करेंगे। पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा ने कहा कि मुझे आस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। मेरे नज़रिये से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ शानदार होगी

आस्ट्रेलिया का दल जांचेगा सुरक्षा व्यवस्था
क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया का एक दल जल्द ही पाकिस्तान में जाकर पीसीबी अधिकारियों से बात करेगा, जहां पर सुरक्षा, कोविड 19 प्रोटोकॉल, टीम ऑपरेशंस पर बात की जाएगी। यदि आस्ट्रेलियाई दल को कहीं सुरक्षा सहित अन्य कोई खामी नजर आती है तो यह दौरा खटाई में भी पड़ सकता है।

1998-99 के बाद पाकिस्तान में नहीं खेली आस्ट्रेलिया की टीम
आस्‍ट्रेलिया ने पिछली बार 1998-99 में पाकिस्तान का दौरा कया था। यह सीरीज़ मार्क टेलर की पेशावर में नाबाद 334 रनों की पारी के लिए याद की जाती है। आस्‍ट्रेलिया ने यह सीरीज़ 1-0 से जीती थी। यह उनकी 1959-60 के बाद इस देश में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी। तब रिची बेनॉड की टीम ने फज़ल महमूद की टीम को 2-0 से हराया था। 1998 से हालांकि पाकिस्तान ने चार घरेलू सीरीज़ में आस्‍ट्रेलिया का सामना किया है। इसमें से एक 2010 में इंग्लैंड में खेली गई थी, जबकि तीन यूएई में। पिछली बार हुई सीरीज़ में पाकिस्तान ने 2018-19 में 1-0 से जीत दर्ज की थी।