मैन ऑफ द मैच स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर इंग्लैंड के 6 विकेट झटके
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 14 रन से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मात्र 68 रन पर ऑल आउट हो गई ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण मैच खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में 4 ओवर डालकर मात्र 7 रन खर्च किए और इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया। बोलैंड ने पूरे मैच में 7 विकेट लिए पहली पारी में उन्होंने एक बल्लेबाज को आउट किया था बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए एस्कॉट बोलैंड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
7 wickets for 55 runs in his debut Test 👏
Scott Boland, take a bow 🙇 #Ashes | #WTC23 pic.twitter.com/KQu5iEEx0U
— ICC (@ICC) December 28, 2021
मंगलवार को तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 31 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाएं दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज कप्तान जो रूट ने 12 रन और बेन स्टोक्स ने 2 रन आगे खेलना शुरू किया। मिशेल स्टार्क ने 46 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया स्टॉक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तो इंग्लैंड के बल्लेबाज आया राम गया राम की तरह पवेलियन लौटते चले गए। जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर 60 रन के स्कोर पर आउट हुए। 60 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को छठवां झटका लगा वह इसके 1 रन बाद ही कप्तान जो रूट स्कॉट बोलैंड की गेंद पर डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे। जो रूट 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्क वुड, ओली रॉबिंसन खाता भी नहीं खोल सके। दोनों बल्लेबाजों को बोलैंड ने आउट किया। जेम्स एंडरसन 2 रन बनाकर कैमरा ने ग्रीन की बॉल पर और आउट हुए एंडरसन के रूप में इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा विकेटकीपर जोस बटलर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया और कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 185 रन और दूसरी पारी में 68 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
Player POV, around the 'G! 🏟
Special shoutout to the 140,671 fans who joined us at the Boxing Day Test as we retained the #Ashes on home soil 👊🇦🇺 pic.twitter.com/CzQldMWIv4
— Cricket Australia (@CricketAus) December 28, 2021