ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा स्टेडियम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट को 9 विकेट से जीत लिया है। इंग्लैंड की ओर से दिए गए मात्र 20 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में शानदार 152 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Now that is a satisfying finish!
A nine-wicket win caps off a great all-round performance from our boys in Brisbane.
We're back in action in Adelaide from the 16th of December! #Ashes pic.twitter.com/IELesdieys
— Cricket Australia (@CricketAus) December 11, 2021
मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 297 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के स्कोर 220 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक सके। इंग्लैंड के अंतिम 8 विकेट मात्र 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज डेविड मलान ने 80 रन तो कप्तान जो रूट ने 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेविड मलान 82 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने लाबुशाने को कैच थमाया। इंग्लैंड का तीसरा विकेट 223 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान जो रूट अपने तीन तीसरे दिन के स्कोर में मात्र 3 रन जोड़कर 89 रन बनाकर 229 रन के स्कोर पर आउट हुए। जो रूट को कैमरन ग्रीन ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड की यही जोड़ी थी जो मैच को बचा सकती थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मलान और जो रूट को जल्दी चलता किया। इसके बाद बेन स्टोक्स 14, ओली पोप 4, जॉस बटलर 23, क्रिस वोक्स 16, ओली रोबिनसन 8, मार्क वुड 6 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच बिना खाता खोले नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने चार विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और कैमरान ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। मिशेल स्टार्क और जोश हैजलवुड को एक-एक विकेट हासिल हुआ। इंग्लैंड ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने मात्र 20 रन का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक विकेट गवांकर हासिल कर लिया। एलेक्स कैरी ने 9 रन बनाए। उन्हें ओली रोबिनसन ने विकेटकीपर जॉस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। मार्कस हैरिस 9 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्नस लाबुशाने शून्य पर नाबाद रहे। दो रन अतिरिक्त मिले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया। अगला टेस्ट मैच एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा।