भोपाल। जिला अभिभाषक संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल बार यलो टीम चैंपियन बनी है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को खेले गए फाइनल मैच में भोपाल बार यलो की टीम ने देवास बार की टीम को 25 रन से हराया। विजेता और उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पुरस्कृत किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल बार यलो टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। फिरदोस ने आतिशी 96 रन, अल्मास ने 32 व आजम ने 21 रन बनाए। देवास बार की ओर से प्रणय जोशी ने 3, जबकि राकेश व जमील खान ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करते हुए देवास बार की टीम 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। इस प्रकार भोपाल यलो बार ने 25 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रणय जोशी ने 45 रन, मुजीब ने 26 व फिरोज ने 28 रन बनाए । भोपाल यलो की ओर से आशुतोष पाठक व अल्मास ने क्रमशः 2-2, जबकि अमय, जावेद व नीरज ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए फिरदोस को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी रहे श्रेष्ठ
श्रेष्ठ गेंदबाज : जावेद बहाव (भोपाल यलो)
श्रेष्ठ विकेटकीपर : प्रदीप दुबे (भोपाल रेड )
श्रेष्ठ बल्लेबाज : फिरदोस (भोपाल यलो)
श्रेष्ठ फील्डर : अमय दुबे (भोपाल यलो )
श्रेष्ठ अप कमिंग प्लेयर : राहुल प्रताप सिंह (हाईकोर्ट जबलपुर )
बेस्ट ऑल राउंडर : सैयद फरहान अली (भोपाल रेड )
प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट : जितेंद्र सिंह ठाकुर (देवास बार )