कप्तानी पर उठा सवाल तो भड़क उठे बाबर आजम, पत्रकार को दिया यह जवाब

न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में हारते-हारते बची है पाकिस्तान टीम

babar azam
babar azam

कराची। इंग्लैंड (England) के खिलाफ व्हाइट वॉश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरिज बराबर रहने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी के लिए आलोचकों के रडार पर बने हुए हैं।

पाकिस्तान 2022 में एक भी टेस्ट मैच जीतने में विफल रहा है। इसके साथ ही देश में खराब पिचों के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया। इसके बाद कप्तान बाबर की उनकी कप्तानी की शैली के लिए पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना भी की है। टेस्ट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर मीडिया में भी सवाल पूछे गए, जिस पर बाबर भड़क गए।

पत्रकार के सवाल पर भड़क गए बाबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट के बाद एक पत्रकार ने उनकी टेस्ट कप्तानी के भविष्य के बारे में सवाल पूछा तो बाबर ने आक्रामक अंदाज में जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा- कुछ लोग कहते हैं आपकी टीम पर ग्रिप कमजोर होती जा रही है। दोस्ती यारी का सिलसिला पाकिस्तान टीम में खत्म हो रही है। जब से शाहिद अफरीदी आए हैं उन्होंने वनडे में उप-कप्तानी बदल दी है, शान मसूद इस भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब यह कहा जा रहा है कि जल्द ही टेस्ट कप्तानी भी आपसे छीन ली जाएगी?

कहा- मेरा काम प्रदर्शन करना

इस पर बाबर ने जवाब दिया- सर, आपको ही पता चलेगा कि कप्तानी किसकी जा रही है। मुझे इसकी परवाह नहीं है। मेरा काम फील्ड में प्रदर्शन करना है और अपनी टीम से भी प्रदर्शन कराना है।

खराब रोशनी और सरफराज की मदद से टल गई हार

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने हार टाल दी और टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। मैच में 39 गेंद शेष रहते सरफराज को करियर के सर्वश्रेष्ठ 118 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज जीतने की ओर देख रहा था, लेकिन नसीम शाह और अबरार अहमद की जोड़ी ने 21 गेंदें खेलीं और खराब रोशनी के कारण खेल खत्म होने तक मैदान पर जमे रहे।

दोनों टेस्ट में हारते-हारते बची है पाकिस्तान टीम

319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 304 रन बना लिए थे। खराब रोशनी की वजह से फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और अलीम डार ने दिन के खेल में तीन ओवर शेष रहते मैच को ड्रॉ करने की घोषणा की। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोनों टेस्ट में पाकिस्तान की टीम हारते-हारते बची।