– रणबीर सिंह ने ट्विटर पर दी फिल्म के रिलीज होने की जानकारी
– कपिल देव के रोल में दिखेंगे रणबीर सिंह तो दीपिका पादुकोण नजर आएंगी रोमी भाटिया के रोल में

मुंबई। 1983 में भारत ने पली बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था। इसी विश्वकप जीत ने भारतीय क्रिकेट को नए पंख प्रदान किए। आज भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। इस विश्वकप को जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने किन मुश्किलों को सामना किया। कैसे खिताब तक पहुंची। साथ ही कप्तान कपिल देव के संघर्ष और उनकी प्रेमकथा सहित अन्य पहलुओं को अब रूपहले पर्दे पर लाया जा रहा है।

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी 83 फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसकी जानकारी फिल्म में कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले रणबीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में कपिल की भूमिका रणबीर सिंह निभा रहे हैं तो कपिल की पत्नी रोमी भाटिया का रोल रणबीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण निभाएंगी।

फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम का संघर्ष, रोमांच तो दिखाया ही जाएगा। वहीं कप्तान कपिल देव और रोमी भाटिया की लव स्टोरी को रणबीर और दीपिका निभाएंगे।

दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने जीता था पहला विश्व खिताब
उल्लेखनीय है कि भारत ने क्रिकेट का पहला विश्वकप 1983 में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर जीता था। 25 जून को खेले गए इस फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 140 रन ही बना सकी थी।

सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। उम्मीद की जा रही है कि 83 मूवी में लोगों को क्रिकेट का रोमांच देखने का मिलेगा। वहीं सिनेमा के अंदर कपिल और रोमी भाटिया की लव स्टोरी का भी दर्शक आनंद उठाएंगे।