Davis Cup : डेनमार्क के खिलाफ उतरेगा भारत, विश्व ग्रुप-1 में जगह बनाए रखने की चुनौती

युगल में अनुभवी रोहन बोपन्ना के साथ यूकी भांबरी उतरेंगे

Davis Cup
Davis Cup

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों से डेविस कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शुक्रवार से डेविस कप में भारतीय टीम का सफर शुरू होने जा रहे हैं। डेविस कप की शुरूआत में ही भारतीय टेनिस टीम के लिए डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप प्लेऑफ में चुनौती मुश्किल नजर आ रही है। टीम के सामने विश्व ग्रुप-1 में अपनी जगह सुरक्षित रखने का लक्ष्य है। भारतीय टीम में एक भी खिलाड़ी शीर्ष 300 रैंकिंग में शामिल नहीं है, जबकि मेजबान टीम में होल्गर रुने दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी हैं।

तीन एटीपी खिताब जीत चुके हैं रूने

होल्गर रुने ने पिछले माह हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई और तीन एटीपी खिताब जीते हैं। मुकाबले इनडोर हार्डकोर्ट पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम में यूकी भांबरी, सुमित नागल, प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन हैं। युगल में अनुभवी रोहन बोपन्ना हैं, जिनके साथ यूकी भांबरी उतरेंगे। कप्तान रोहित राजपाल पहले मैच में रुने के खिलाफ यूकी को उतार सकते हैं।

होल्मग्रेन के खिलाफ सुमित नागल उतर सकते हैं

दूसरे मैच में होल्मग्रेन के खिलाफ सुमित नागल उतर सकते हैं। दूसरे दिन युगल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय कोच जीशान अली ने कहा कि हमारी पचास प्रतिशत संभावना है। मुझे उम्मीद है कि पहले 1-1 से मुकाबला बराबरी पर रहेगा। हमें यूकी से बड़ी उम्मीदें हैं। टीम प्रबंधन ने माना कि एकल रैंकिंग में शीर्ष 300 में शामिल कोई खिलाड़ी न होने से टीम पर दबाव है। पिछले साल मार्च में भारत ने अपनी मेजबानी में दिल्ली में हुए मुकाबलों में डेनमार्क को 4-0 से हराया था।