भोपाल। भोपाल मध्य भाजपा के विधायक रहे ध्रुवनारायण सिंह को एक बार फिर से भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया है। राजधानी में रविवार को भोपाल संभाग क्रिकेट संघ (बीडीसीए) की आम सभा की बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्‍मति से ध्रुवनारायण सिंह को अध्‍यक्ष, सैयद साजिद अली को चेयरमैन, रजत मोहन वर्मा को सचिव व सीएस धाकड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। मध्‍य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) से पर्यवेक्षक के रूप में एमपीसीए के सीइओ रोहित पंडित व संयुत सचिव सुश्री सिद्धयानी पाटनी आए थे।

जल्द करेंगे नई कार्यकारिणी का गठन : ध्रुवनारायण

पदाधिकारियों के चुनाव के बाद चुनाव समिति ने निर्णय लिया कि अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का चयन अध्यक्ष करेंगे। नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि जल्‍दी नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि सब के साथ और सहयोग से भोपाल संभाग क्रिकेट का विकास किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि भोपाल की क्रिकेट के लिए एक वरिष्ठ खिलाड़ियों की सलाहकार समिति बनाने व भोपाल की क्रिकेट को बनाने के लिए व्‍यवस्थित  प्रयास किया जाएगा। हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं और बेहतर मौके मिले यही प्रयास रहेगा।

भोपाल क्रिकेट का बड़ा स्थान : पाटनी

पर्यवेक्षक सिद्धयानी पाटनी ने कहा कि सर्वसम्‍मति से अध्‍यक्ष को चुना गया है। भोपाल क्रिकेट का बड़ा स्‍थान है। एमपीसीए की कोशिश है कि प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित हों। अब नई समिति आई है तो उम्‍मीद है कि बेहतर काम करेगी।

 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

ध्रुवनारायण सिंह को भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुने जाने पर उनके शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी उनको बधाई दी है। विश्वास सारंग ने अपने टि्वटर  हैंडल पर उनको बधाई देते हुए लिखा ध्रुवनारायण सिंह को भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पर ध्रुव नारायण सिंह ने उनका आभार जताया।