Doping : जिम्नास्ट दीपा कर्माकर पर 21 माह का प्रतिबंध, 10 खिलाड़ी डोप के दोषी

Doping
Doping

गुजरात । रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर पर 21 माह का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनका डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है। इनके अलावा गुजरात में नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी भी डोप के दोषी पाए गए हैं।

कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट

दीपा ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बनी थीं। अंतरराष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार दीपा कर्माकर का अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ की ओर से आउट ऑफ कॉम्पिटिशन लिए गए सैंपल में प्रतिबंधित दवा हाइजेनामाइन लेने का दोषी पाया गया है। दीपा के सैंपल 11 अक्टूबर 2021 को प्रतियोगिता के बाद गए थे। उन पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई 2023 तक जारी रहेगा।

नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले 7 खिलाड़ी भी डोप में फंसे

गुजरात नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी डोप में फंसे हैं। इनमें मेडल जीतने वाले 7 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें पहली बार लॉन बॉल्स का खिलाड़ी भी दोषी पाया गया है।

दो पहलवान, वेटलिफ्टर भी दोषी

गुजरात नेशनल गेम्स में कुश्ती में मेडल जीतने वाले 3 पहलवान भी डोप में फंसे हैं। नेशनल डोप टेस्ट लैबोरेटरी की रिपोर्ट के अनुसार 97 किलो वेट में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहलवान भी डोप के दोषी पाए गए हैं। दोनों पहलवान हरियाणा के हैं। दीपांश ने गोल्ड और रवि राजपाल ने सिल्वर जीता था। दोनों पहलवान के सैंपल में स्टेरायड मिथेंडियोनॉन पाया गया है। पहलवानों के अलावा वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने वाले दो वेटलिफ्टर भी इसके दोषी पाए गए हैं। दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता संजीता चानू, चंडीगढ़ की वीरजीत कौर डोप में फंसी हैं। दोनों ने गुजरात में रजत जीते थे।

बीटा-2 एगोनिस्ट टरब्यूटालाइन के लिए पॉजिटिव पाए गए

पहलवान और वेटलिफ्टर के अलावा 100 मीटर में ब्रॉन्ज जीतने वाली महाराष्ट्र की डियांड्रा स्टेरायड स्टेनोजोलॉल के लिए, लॉन बॉउल में सिंगल्स में सिल्वर जीतने वाले पश्चिम बंगाल के सोमेन बनर्जी डाइयूरेटिक्स, एपलेरेनॉन के लिए और फुटबाल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली केरल की टीम के सदस्य विकनेश बीटा-2 एगोनिस्ट टरब्यूटालाइन के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मेडल विजेताओं के अलावा साइकलिस्ट रुबेलप्रीत सिंह, जुडोका नवरूप कौर और वूशु खिलाड़ी हर्षित नामदेव भी डोप में शामिल हैं।