लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा है कि वह आस्ट्रेलिया की फ्लाइट नहीं पकड़ सकेंगे। क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वजह से अब वह 8 दिसंबर से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।
I've had to delay my flight to Australia until next week because of a positive Covid test, which is frustrating. But at least I'll avoid the rain in Brisbane for a few days! And I'll be no more under cooked than both teams when I get there.!! #Ashes
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 1, 2021
उल्लेखनीय है कि माइकल वॉन इस समय सुर्खियों में है। 2009 में यॉर्कशायर के क्रिकेटर अजीज रफीक के पूर्व नस्लीय टिप्पणी का मामला उजागर होने के बाद बीबीसी ने उन्हें अपने स्पेशलिस्ट पैनल से हटा दिया था। माइकल वॉन पर आरोप है कि उन्होंने अजीज रफीक से कहा था कि आप लोगों इंग्लैंड में काफी संख्या बढ़ गई है। इसका कुछ करना पड़ेगा।