आतंकवाद की वजह से वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से महरूम पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट के पटरी पर लौटने की उम्मदी जगी है। अभी हाल ही में आस्ट्रेलिया ने मार्च 2022 में पाकिस्तान का दौरा करने की हामी भरी है। वहीं, अगले साल इंग्लैंड की टीम भी सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। इंग्लैंड की टीम यहां पर 7 टी-20 मैच खेलेगी।

जानकारी के अनुसार इंग्लैंड की पुरुष टीम सितंबर और अक्टूबर 2022 के पाकिस्तान दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच सहित कुल सात मैच खेलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा अंतिम समय पर रद्द कर दिया था और उसी नुक़सान की भरपाई के मद्देनज़र इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह फ़ैसला किया है। ईसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच मंगलवार को लाहौर में हुई बैठक में इस पर मुहर लगी। इस बैठक में पीसीबी के अध्यक्ष रमीज़ राजा और ईसीबी के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव टॉम हैरिसन और उनके डिप्टी मार्टिन डरलो मौजूद थे।

इंग्लैंड की टीम 2005 में आखिरी बार पाकिस्तान में खेली थी
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था, पिछले महीने उन्होंने तब अपना दौरा रद्द कर दिया था, जब सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूज़ीलैंड ने भी रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे से कुछ ही घंटे पहले दौरा रद्द करने की घोषणा कर दी थी।

ईसीबी के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव हैरिसन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मैं और ईसीबी के सीनियर डायरेक्टर मार्टिन डरलो ने लाहौर का दौरा किया और पीसीबी के साथ हमारी बात हुई, जिसके बाद हमने भविष्य की भी बातें कीं। पीसीबी और ईसीबी इन दोनों ही बोर्ड का एक ऐतिहासिक रिश्ता रहा है।

पाकिस्तान ने जताई खुशी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने इंग्लैंड के पाकिस्तान में खेलने के फैसले पर खुशी जताई है। रमीज राजा ने कहा कि ईसीबी ने बड़ा दिल दिखाया है और हम उनके इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की है कि हमारे यहां आने वाली टीम सहज रह सके। यह पाकिस्तानी फ़ैंस के लिए गर्व की बात है और हम 2022 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेज़बानी करने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड एक शानदार टीम है और उन्होंने पिछले पांच-सात सालों में अद्भुत क्रिकेट खेला है।

इंग्लैंड की महिला टीम ने भी रद्द किया था दौरा
उल्लेखनीय है कि इंग्लिश महिला टीम को भी पिछले महीने पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ़ उन्हीं के घर में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन वह दौरा भी रद्द हो गया था। हालांकि रमीज़ राजा ने महिला टीम को लेकर भी कहा है कि ईसीबी के साथ बात हुई है और इसके लिए भी हम हल निकाल रहे हैं।