England vs Bangladesh : इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज, बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में भी हराया

बांलादेश की ओर से मेहदी हसन ने 4 विकेट लिए

England vs Bangladesh
England vs Bangladesh

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को ढाका के शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में इंग्लैंड को तीन टी-20 मैच की सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से आगे है। अब बांग्लादेश के पास इंग्लैंड के खिलाफ वाइट वॉश करने का मौका है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 20 ओवर में 117 रन बना सकी। जवाब में बांग्लादेश ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खो कर लक्ष्य का पीछा कर लिया। बांग्लादेश के मेहदी हसन ने 4 विकेट लिए। वहीं, नजमुल होसैन शांतो ने नाबाद 46 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। फिल साल्ट और डेविड मलान ने पारी की शुरुआत की। मलान 5 रन और साल्ट 25 रन बना कर आउट हुए। मोईन अली 15, जोस बटलर 4 रन बना कर पवेलियन लौटे। पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बेन डकेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 25 रन बनाए। आईपीएल सीजन 2023 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी सैम करन 16 बॉल में 12 रन ही बना सके। बांलादेश की ओर से मेहदी हसन ने 4 विकेट लिए। वहीं, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद को 1-1 विकेट मिला।

बांलादेश में नजमुल ने संभाला

लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 56 रन पर टीम ने 3 विकेट खो दिए थे। लिटन दास और रॉनी तालुकदार 9-9 रन बना आउट हुए। इसके बाद नजमुल और मेहदी हसन के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई जिससे टीम लक्ष्य के पास पहुंच गई। नजमुल ने नाबाद 46 रन बनाए और टीम को मैच जीताया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं, मोईन अली, रेहान अहमद और सैम कारन को 1-1 विकेट मिला।

तीसरा टी-20 मंगलवार को

दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा। यह मैच भी ढाका में ही खेला जाएगा।