England vs Bangladesh : विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मिली हार, बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया

जोस बटलर ने खेली 67 रनों की पारी

england vs bangladesh
england vs bangladesh

चटगांव । वन डे सीरीज के बाद इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए गुरूवार को मैदान में उतरी। चटगांव में खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

बटलर ने लगाया अर्द्धशतक

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। फिलिप सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर की जोड़ी ने इंग्लैंड को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। इसी स्कोर पर सॉल्ट आउट हुए। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। इस दौरान सॉल्ट ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। वन डे सीरीज में शतक लगाने वाले डेविड मलान कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 4 रन बना आउट हो गए।

रन गति पर लग गाया अंकुश

मलान के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और रन गति पर अंकुश लग गया। हालांकि कप्तान बटलर ने एक तरफ से 67 रन की पारी खेली। इंग्लैंड का और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बेन डुकेत ने 20 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 2 विकेट हासिल किए। अंत में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।

शांटो ने लगाया अर्द्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को ओपनर लिट्टन दास और रोनी तालुकदार ने तेज शुरूआत दी। दोनों ने 3.3 ओवर में ही 33 रन जोड़ लिए। इसी स्कोर पर रोनी 12 रन बनाकर आउट हो गए। आदिल राशिद ने उन्हें बोल्ड किया; 43 के स्कोर पर दास जोफ्रा आर्चर का शिकार होकर पवैलियन लौट गए।

शाकिब ने लगाया विनिंग चौका

इस दौरान नजमल हुसैन शांटो ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रखा और 51 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रख दी थी। शांटों ने अपने पारी में 8 चौके लगाए और सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया। इसके बाद कप्तान शाकिब उल हसन और आफिफ हसन ने 12 गेंदे शेष रहते बांग्लादेश को छह विकेट जीत दिला दी। इंग्लैंड के लिए आर्चर, वुड, मोइल अली और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।