England vs New Zealand : कीवियों पर फॉलोऑन का खतरा, एंडरसन और लीच ने दिए झटके

दोहरे शतक से चुके हैरी ब्रूक

England vs New Zealand
England vs New Zealand

वेलिंग्टन । इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम मैच पर पकड़ मजबूत बना चुकी है। पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही इंग्लिश टीम का दूसरा मुकाबला भी जीतना तय दिखाई दे रहा है।

दोहरे शतक से चुके हैरी ब्रूक

मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 315/3 से आगे खेलना शुरू किया। यहां स्कोर में 8 ही रन जुड़े थे कि हैरी ब्रूक (186) मैट हेनरी का शिकार बन गए। यहां जो रूट अपनी शतकीय पारी के साथ एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से विकटों का पतन होता रहा। बेन स्टोक्स (27), बेन फोक्स (0), स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली रॉबिन्सन (18) ने रूट का थोड़ी-थोड़ी देर साथ दिया और पवेलियन लौटते गए। यहां इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 435 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। जो रूट 153 रन बनाकर नाबाद लौटे। कीवी गेंदबाजों में मैट हेनरी (4 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

एंडरसन और जैक लीच की लाजवाब बॉलिंग

इंग्लैंड के इस विशाल स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कीवी टीम का टॉप ऑर्डर बिखेर दिया। उन्होंने बैक टू बैक तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड 21 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा बैठी थी। इसके बाद स्पिनर जैक लीच ने धमाल मचाया और अगले तीन विकेट झटके। कीवी टीम 96 रन पर अपने 6 विकेट खो चुकी थी। यहां कीवी टीम को सातवां झटका स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल (6) को पवेलियन लौटाया।

तीन खिलाड़ी ही दहाई तक पहुंचे

न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर टॉम लाथम (35), हैनरी निकोलस (30) और डेरिल मिचेल (13) ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए अपने विकेट गंवाए। अन्य चार विकेट दहाई का अंक नहीं छू सके। फिलहाल दूसरे दिन का खेल खत्म होन पर टॉम ब्लंडल (25) और टिम साउदी (23) नाबाद पवेलियन लौटे हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 138/7 है। बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके।

कीवी टीम पर फॉलोऑन का खतरा

इंग्लैंड की टीम फिलहाल पहली पारी के आधार पर 297 रन से आगे है। अगर मैच के तीसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं और कीवी टीम जल्द ही पवेलियन लौट जाती है तो बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दे सकते हैं। बारिश से लगातार बाधित हो रहे खेल के बीच भी इंग्लैंड इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती है।