England vs New Zealand : रोमांचक हुआ वेलिंग्टन टेस्ट, दोनों ही टीमें जीत के मुहाने पर

तीसरे दिन मिला फॉलोऑन, चौथे दिन दिया 258 रन का टारगेट

England vs New Zealand
England vs New Zealand

वेलिंग्टन । इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों ही टीमें मैच में जीत हासिल कर सकती है। मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को जहां 9 विकेट की तलाश होगी, वहीं इंग्लैंड को टेस्ट जीतने के लिए 210 रन बनाने हैं। न्यूजीलैंड यदि यह टेस्ट जीत लेता है तो सीरीज बराबर हो जाएगी, वहीं इंग्लैंड टेस्ट जीतता है तो वह न्यूजीलैंड का सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा।

फॉलोऑन के बाद दिखाया जोरदार खेल

इस टेस्ट के शुरुआती दो दिन जहां इंग्लैंड की टीम एकतरफा हावी रही थी, वहीं अगले दो दिन कीवी टीम का बोलबाला रहा। हालत यह है कि पहली पारी के आधार पर 226 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बावजूद न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए जोरदार वापसी की और अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया।

पहली पारी में 226 रनों से पिछड़ गई थी न्यूजीलैंड की टीम

वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट खोकर 435 रन पर घोषित की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 138 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां कीवी टीम 297 रन से पीछे थी। इसके बाद तीसरे दिन कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबजों ने अपनी टीम को 209 रन तक पहुंचा दिया। यहां पहली पारी में 226 रन से पिछड़ने के बाद कीवी टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा।

तीसरे दिन मिला फॉलोऑन, चौथे दिन दिया 258 रन का टारगेट

फॉलोऑन खेलते हुए कीवी बल्लेबाजों ने अच्छी टक्कर देते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। इसके बाद आज मैच के चौथे दिन भी किवी बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। केन विलियमसन (132), टॉम ब्लंडेल (90), डेरिल मिचेल (54) की पारियों की बदौलत कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन जड़ डाले। यहां इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को 5 विकेट मिले। इस तरह इंग्लैंड को 258 रन का टारगेट मिला।

इंग्लैंड ने खोया पहला विकेट

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 258 के इस टारगेट का पीछा करते हुए पहला विकेट भी गंवा दिया। 39 रन के कुल योग पर जैक क्राउली (24) के रूप में पहला इंग्लिश विकेट गिरा। स्टम्प्स होने पर इंग्लैंड की टीम एक विकेट खोकर 48 रन बना चुकी थी। यानी पांचवें दिन उसे जीत के लिए 210 रन और बनाने होंगे, जबकि उसके हाथ में 9 विकेट बाकी होंगे।