ब्लोमफोन्टेन । इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मध्य तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया। हाई स्कोरिंग वाले इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंउ को हराते हुए जीत दर्ज की। मैच के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।
दोनों कप्तानों ने खेली शानदार पारी
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनों कप्तानों ने शानदार पारी खेली। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने बाजी मार ली। जोस बटलर की पारी पर उनका शतक भारी पड़ गया और दक्षिण अफ्रीका ने मैच में जीत हासिल की। तेंबा बावुमा ने इस मुकाबले में जहां शतक लगाया वहीं जोस बटलर ने भी नाबाद 94 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड ने खड़ा किया था 342 रनों का स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 342 रनों का अच्छा टार्गेट सेट किया था। कप्तान जोस बटलर ने 94 रनों की पारी खेली थी, जबकि हैरी ब्रूक ने भी 80 रन बनाए थे। वहीं मोइन अली ने भी अर्द्धशतकी पारी खेली। सैम करने ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 342 रनों तक पहुंचाने में मदद की। सैम करन ने 17 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे।
बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए इंग्लैंड के गेंदबाज
बड़े लक्ष्य के बाद भी इंग्लिश टीम साउथ अफ्रीका को दबाव में लाने में कामयाब नहीं हो पाई। उसके गेंदबाज लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। पहले क्विंटन डी कॉक और तेंबा बावुमा ने ठोस शुरुआत दी, लेकिन डीकॉक 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे छोर से कप्तान बावुमा डटे रहे और उन्होंने 102 रन बनाए। डेविड मिलर ने भी मैच में अर्धशतक लगाया। मिलर और बावुमा के अलावा मार्करम ने 49 और जैनसन ने 31 रनों का योगदान दिया। इन सभी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की।
तेंबा बावुमा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
शानदार शतकीय पारी के लिए तेंबा बावुमा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एक प्रतिस्पर्धी टीम है और उनके खिलाफ खेलने का अनुभव हमेशा रोमांचक रहता है। मैं अपने प्रदर्शन के साथ टीम के प्रदर्शन से भी बहुत खुश हूं। 342 के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन हमने सही रणनीति के साथ खेला। जोस बटलर ने हार के बाद कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम इस जीत की हकदार है। गेंद जिस तरह से स्विंग ले रही थी वह हैरान करने वाला था लेकिन हमने इस विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की।