भुवनेश्वर । हॉकी वर्ल्डकप में शुक्रवार को यूं तो चार मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला जहां अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल गया। मैच में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के मध्य खेला गया। यह मैच एकतरफा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के अटैक के सामने फ्रांस की टीम बेहद कमजोर साबित हुई और फ्रांस को मैच में 8-0 की हार का सामनो करना पड़ा है।
ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
इस जीत के साथ टीम तीन अंक और गोल अंतर में अर्जेंटीना से बेहतर होकर ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले ग्रुप-ए में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग टॉम ने मैच का पहला गोल आठवें मिनट में दागा। इसके बाद 26वें मिनट में ओगिलवी फ्लिन ने गोल किया। हेवार्ड जेरेमी ने 26वें और 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की बढ़त दिला दी।
Hockey World Cup : पहले मुकाबले में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया
दूसरे हाफ भी हुए चार गोल
हाफटाइम तक स्कोर यही रहा। दूसरे हाफ में क्रेग टॉम ने 31वें मिनट, हेवर्ड ने 38वें मिनट, क्रेग टॉम ने 44वें मिनट और 53वें मिनट में विकहैम टॉम ने गोल दाग ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8-0 से जीत दिलाई।
इंग्लैंड बनाम वेल्स और भारत बनाम स्पेन
दिन का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड बनाम वेल्स और चौथा मुकाबला भारत बनाम स्पेन होगा। देखना रोचक होगा कि 48 साल बाद वर्ल्डकप की जीत का सपना रखने वाली भारतीय टीम अपने पहले मैच में जीत के साथ वर्ल्डकप का आगाज कर पाती है या नहीं।
इंग्लैंड 4-0 से जीता, वेल्स को हराया
ग्रुप डी के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को 4-0 से हराया है। राउरकेला इंटरनेशनल स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले की शुरुआत पार्क निकोलस के गोल के साथ हुई। निकोलस ने पहला मिनट पूरा होने से पहले गोल दागा। उनके अलावा ड्रैग फ्लिकर अंसेल लियाम (27वें और 37वें मिनट ) ने डबल गोल किए। दूसरे हॉफ में रोपर फिल (41वें मिनट) और बंडुरक निकोलस (57वें मिनट) की स्टिक से एक-एक गोल आया।