दुबई। जिंबाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए साढ़े तीन साल का बैन लगाया है। आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ब्रेंडन टेलर इस अवधि के दौरान क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेल सकेंगे।
The ICC has released a statement on Brendan Taylor.https://t.co/IYKHAVeZHa
— ICC (@ICC) January 28, 2022
उल्लेखनीय है कि ब्रेंडन टेलर ने कुछ समय पहले ही स्पॉट फिक्सिंग को लेकर खुलासा किया था। आईसीसी की जांच में भी उन्होंने अपने अपराध को कुबूल किया है। ब्रेंडन टेलर के ऊपर आईसीसी की धारा एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग के तहत कार्रवाई की गई है। ब्रेंडन टेलर ने जिंबाब्वे के लिए कुल 284 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 17 शतकों की मदद से 9938 रन बनाए हैं। करीब 17 साल के क्रिकेट करियर में। उनके ऊपर पहली बार इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। ब्रेंडन टेलर ने बताया था कि स्पॉट फिक्सिंग के लिए उन्हें 15000 अमेरिकी डॉलर मिले थे, वहीं काम पूरा होने पर उन्हें 20000 अमेरिकी डॉलर मिलते।