नई दिल्ली: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को वार्मअप मैच खेला गया। इस दौरान बाउंड्री लाइन से बाहर टीम इंडिया के मेंटर एमएस धोनी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत की जुगलबंदी देखने को मिली। अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी से ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग से खूब गुर सीखे। दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

वीडियोज में देखा जा सकता है कि धोनी किस तरह पंत को बारीकी से विकेटकीपिंग सिखा रहे हैं। सिर्फ एक स्टंप से विकेटों पर नजर रख बल्लेबाज को किस तरह धूल चटाई जा सकती है, धोनी ने पंत को बखूबी समझाया।

 

पंत और धोनी की विकेटकीपिंग
एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कीपर के रूप में 800 से अधिक आउट करने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के रूप में 150 से अधिक बार (152) आउट करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। धोनी ने टी20 इतिहास में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा (268) विकेट आउट किए हैं। धोनी के नाम कीपर के तौर पर 538 मैचों में 829 विकेट हैं।

वहीं पंत की बात की जाए तो उनके नाम टेस्ट मैच के एक मुकाबले में विकेटकीपिंग का रिकॉर्ड है। पंत ने 2018 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 11 कैच लिए थे। वे इस मामले में दुनिया के तीसरे विकेटकीपर हैं। वहीं उनके नाम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान 300 रन और 15 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है।