मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम 325 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया।

दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रिद्धिमान साहा क्रीज पर आए, लेकिन भारतीय बल्लेबाज पहले दिन के स्कोर में 3 रन ही जोड़ सके थे कि एजाज पटेल ने रिद्धिमान साहा को पगबाधा आउट किया। 224 रन के स्कोर पर भारत को पांचवा झटका लगा। रिद्धिमान साहा 27 रन बनाकर आउट हुए ।इसके बाद क्रीज पर आए रविचंद्र अश्विन खाता खोले बिना एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 224 रन पर भारत के 6 विकेट गिरने के बाद मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने टीम को संभाला। मयंक अग्रवाल अपने 150 रन पूरे करने के बाद 291 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को एजाज पटेल की गेंद पर कैच थमा बैठे। मयंक अग्रवाल ने डेढ़ सौ रन की पारी के दौरान 311 गेंद खेलते हुए 17 चौके लगाए और 4 छक्के जड़े। अक्षर पटेल ने शानदार 52 रन की पारी खेली। उन्होंने 128 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का लगाया। जयंत यादव 12 मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव खाता खोले बिना क्रीज पर अंतिम बल्लेबाज के रूप में खड़े रह गए। न्यूजीलैंड के लिए सभी विकेट एजाज पटेल ने हासिल किए। एजाज पटेल ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए। उन्होंने 12 मेडन ओवर भी फेंके।  इसके अलावा किसी भी कीवी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।