दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 259 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से सुलिमान अरबजई ने 18, मोहम्मद इशाक ने 19, अल्लाह नूर ने 26, कप्तान सुलिमान साफी ने 73 रन, इजाज अहमद अहमदजई नू नाबाद 86 रन बनाए। खैबर वाली 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरेकर, राज बावा, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने एक-एक विकेट लिया।
A 4-wicket win over Afghanistan U19 has ensured India U19’s qualification for the semi-final of #U19AsiaCup to be played on Thursday.
Details – https://t.co/dJGeSLsmuF
📸 – ACC pic.twitter.com/wiRagZf79M
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
भारतीय टीम ने विजयी लक्ष्य 6 विकेट खोकर 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर हरनूर सिंह ने 65, अंगरिक्ष रघुवंशी ने 35, शेख राशिद ने छह कप्तान यश ढुल ने 26, निशांत सिंधु ने 19, राज बावा ने नाबाद 43 रन, आराध्य यादव ने 12 रन और कौशल तांबे ने नाबाद 35 रन बनाए अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। बिलाल सामी और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया। अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे तीन मैचों में भारत को 2 में जीत और 1 में हार मिली। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहा, जबकि पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगर दोनों टीमें फाइनल में जीतती हैं तो फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।