टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से दी शिकस्त, विश्वकप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली हार

भोपाल। बड़ा मुकाबला और बड़ी हार। टी-20 विश्वकप 2021 के अपने पहले मुकाबले में ही भारत को पाकिस्तान से दस विकेट की पराजय का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की विश्वकप के इतिहास में भारत के खिलाफ यह पहली जीत है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने मैन ऑफ द मैच शाहीन आफरीदी के तीन विकेट और इसके बाद मोहम्मद रिजवान 79 व कप्तान बाबर आजम 68 की नाबाद पारियों की बदौलत भारत को दस विकेट से एकतरफा शिकस्त दी।

इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉफ रहीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को 17 ओवर और पांच गेंद खेलते हुए 152 रन बनाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 गेंद पर 79 रन बनाए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम ने दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 52 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में मात्र एक रन पर गिर गया। रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने शून्य पर आउट किया। इसके बाद मैदान में कप्तान विराट कोहली आए। टीम रोहित के रूप में लगे झटके से उबर पाती इससे पहले ही शाहीन आफरीदी ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मात्र छह रन पर ही भारत का दूसरा विकेट गिर गया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 11 रन की पारी खेलकर भारत को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 31 रने के स्कोर पर हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को विकेट के बीच कैच थमा बैठे।

तीन विकेट गिरने पर भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने क्रीज पर आकर टीम को संभाला और कप्तान कोहली के साथ 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। टीम इंडिया दबाव से उबर ही रही थी कि शादाब खान ने रिषभ पंत को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन चलता किया। टीम फिर से दबाव में आ गई। इसके बाद रवींद्र जडेजा 13 रन, कप्तान विराट कोहली 57 रन, हार्दिक पंड्या 11 रन के विकेट गिरे। भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना सकी। भारत की ओर से कप्तान कोहली ने 49 गेंद खेलकर पांच चौकों और एक छक्के की मदद 57 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। कोहली के बाद रिषभ पंत 39 रन बनाकर दूसरे बड़े स्कोरर रहे।

पाकिस्तान के खिलाफ 200वें मैच में मिली हार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच यह 200वां मैच था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 59 टेस्ट, 132 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें भारत टेस्ट में 9 बार तो पाकिस्तान 12 बार जीता है। वनडे में भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 बार जीत दर्ज की है। वहीं टी-20 में भारत 6 बार और पाकिस्तान दो बार जीता है।

पाकिस्तान ने तोड़ा वर्ल्डकप हार का मिथक

पाकिस्तान ने इस बार भारत को हराकर विश्वकप में हार का मिथक तोड़ दिया है। इससे पहले भारत वनडे विश्वकप में पाकिस्तान से 7 बार और टी-20 में पांच बार जीता है। पाकिस्तान की विश्वकप के इतिहास में भारत पर यह पहली जीत है।

शुरू से ही दबाव में रही भारतीय टीम

मैच की पहली गेंद गिरने से लेकर अंतिम गेंद फेंकेे जाने तक भारत की टीम दबाव में खेली, जबकि पाकिस्तान ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच बने शाहीन शाह आफरीदी ने चार ओवर में 31 रन देकर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज एक अदद विकेट हासिल नहीं कर सका।

सक्षिप्त स्कोर
भारत: 20 ओर में 7 विकेट पर 151 रन
पाकिस्तान: 17 .5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन