– खिलाड़ियों को बारी-बारी से आराम देने की योजना पर काम कर रहा बीसीसीई
टी-20 विश्वकप का फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीधे भारत पहुंच जाएगी। टीम को यहां तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के भारत दौरे के लिए बीसीसीआई ने टी-20 टीम पहले ही घोषित कर दी थी। बोर्ड ने शुक्रवार को टेस्ट टीम की घोषणा भी की है। पहले टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे की टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि स्टाइलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान होंगे।
बोर्ड ने अपने टिृवटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। वहीं, बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल होंगे और कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर और दूसरे टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
#TeamIndia squad for NZ Tests:
A Rahane (C), C Pujara (VC), KL Rahul, M Agarwal, S Gill, S Iyer, W Saha (WK), KS Bharat (WK), R Jadeja, R Ashwin, A Patel, J Yadav, I Sharma, U Yadav, Md Siraj, P Krishna
*Virat Kohli will join the squad for the 2nd Test and will lead the team. pic.twitter.com/FqU7xdHpjQ
— BCCI (@BCCI) November 12, 2021
रोहित, पंत, बुमराह और शमी को आराम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब खिलाड़ियों को रुटेशन के हिसाब से आराम दे रहा है। टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं में टेस्ट टीम से रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।
ये नए चेहरे शामिल
टीम में नए चेहरों की बात की जाए तो तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत, श्रेयस अय्यर के साथ टीम में आए हैं। इंग्लैंड सीरीज़ में बाद में टीम के साथ जुड़े सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ का नाम इस दल में नहीं है। रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग में केएल राहुल का साथ देने के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दोनों को चुना गया है।
वहीं स्पिन गेंदबाज़ों में जयंत यादव की वापसी हुई है, जो कि रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल के साथ स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। टीम में इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा का भी नाम है। इंग्लैंड दौरे पर गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर का नाम सूची से नदारद है।
जडेजा घुड़सवारी कर मिटा रहे थकान
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया था। विश्वकप खेलकर लौटे जडेजा क्रिकेट से दूर घुड़सवारी अपनी थकान मिटा रहे हैं। उन्होंने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
नोट: दूसरे टेस्ट मैच के लिए इसमें विराट कोहली का नाम जुड़ जाएगा और वे ही कप्तानी करेंगे।