नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की लीड मिली थी, इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया के पास अब कुल 62 रनों की बढ़त है।
अक्षर-अश्विन ने संकट से निकाला
एक समय भारतीय टीम 139 रनों पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, ऐसे में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। अक्षर पटेल ने जहां 74 रनों की पारी खेली, वहीं अश्विन ने 37 रनों का योगदानप दिया। अक्षर पटेल ने अपनी पारी में तीन छक्के और 9 चौके लगाए। ये अक्षर की ही पारी थी, जो भारत ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 263 रनों के इतना करीब पहुंच पाया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरूआत
दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की है। खासकर ट्रेविस हेड ने आक्रामक शॉट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को मजबूत किया है। दिन का खेल खत्म होने तक हेड 40 गेंदो पर 39 रन बनाकर और मार्नस लाबुशेन 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद है। भारत को एक मात्र सफलता उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली है। जडेजा ने उन्हें अय्यर के हाथों कैच कराया। ख्वाजा ने 6 रन बनाए।
मैच में चाय के समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 84 रन पीछे हैं। चाय के समय तक रविचंद्रन अश्विन 11 और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
नायन लियान ने लिए पांच विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए उसने दिग्गज स्पिनर ने पांच विकेट चटका कर भारतीय टीम के मुश्किल में डाल दिया है। नाथन लियाने ने कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और श्रीकर भरत के विकेट लिए। हालांकि दूसरे सेशन में विराट कोहली के विकेट पर सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली 84 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। कुह्मैन ने उनको विकेटों के सामने फंसाया। अंपायर ने कोहली को आउट दिया था, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया। रिव्यू में दिख रहा था कि गेंद एक साथ बल्ले और पैड में लगी है, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। यह निर्णय विवादास्पद हो सकता है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 88/4 है। दूसरे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से आगे निकलना चाहेगी और पहली पारी में बढ़त लेने की कोशिश करेगी। हालांकि दूसरे दिन भारतीय पारी लड़खड़ाती नजर आई। नायन लियोन ने एक के बाद एक चार झटके दिए।
पहले सत्र का खेल खत्म
दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। लंच तक भारत का स्कोर 88/4 है। विराट कोहली 14 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 175 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी चार विकेट नाथन लियोन ने लिए हैं। भारत को इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत है। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा लंबी पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में ले जाना चाहेंगे।
भारत का चौथा विकेट गिरा
66 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर को नाथन लियोन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया है। श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद में चार रन बनाए। टीम इंडिया नाथन लियोन की फिरकी में फंसकर परेशानी से घिर गई है। भारत को तीसरा झटका 54 रन के स्कोर पर लगा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। पुजारा ने कुल सात गेंदों का सामना किया। नाथन लियोन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट में ढकेल दिया है।
रोहित शर्मा भी हुए आउट
53 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नाथन लियोन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 46 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है। लोकेश राहुल 41 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। राहुल ने रिव्यू लेकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेग स्टंप के कोने में लग रही थी और उन्हें बाहर जाना पड़ा।