नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट््रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले दो टेस्ट के लिए जो टीम का एलान किया गया था, उसमें बुमराह शामिल नहीं थे। अब खबर है कि अगले दो टेस्ट में भी बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
चोट के कारण खेल से दूर हैं बुमराह
रिपोर्ट के अनुसार बुमराह अंतिम 2 टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे। यह टीम इंडिया के लिए झटके की तरह है। बुमराह चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं उतर सके थे और भारतीय टीम सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई थी। भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
चोट से उबरने के लिए दिया जा रहा है समय
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय थिंक टैंक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इस कारण बुमराह को चोट से उबरने के लिए और समय दिया जाएगा। इस साल भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। 29 साल के जसप्रीत बुमराह हालांकि अभी एनसीए में पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं।
वनडे सीरीज में कर सकते हैं वापसी
जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज 17 से 22 मार्च तक खेले जानी है। बुमराह ने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में वे बाहर हो गए थे। उनकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते शायद ही आईपीएल 2023 के भी पूरे मुकाबले खेल सकें। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि एनसीए फ्रेंचाइजी टीमों के साथ मिलकर खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखेगा। वे लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।