अहमदाबाद । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के अंतिम दिन मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 172 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
हेड शतक चूके, 90 रन बनाकर हुए आउट
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मेथ्यू हेड अपना शतक पूरा करने से चूक गए। वे 90 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं मानर्स लाबुशेन ने सीरीज में अपना पहला अर्द्धशतक लगाया। भारत को दो सफलता मिली है, इनमें एक अक्षर पटेल और एक रविचंद्र अश्विन के नाम रही है। चाय के समय तक ऑस्ट्रलिया 67 रन आगे हो गया है।
कुह्नमैन का विकेट गंवाया
दिन के खेल में आज ऑस्ट्रेलिया ने नाइटवॉच मैन के रूप में उतरे मैथ्यू कुह्नमैन का विकेट गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया ने लंच के समय तक एक विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। वह भारत द्वारा दी गई लीड से रन पीछे हैं। दो सेशन का खेल बाकि है और भारत की पूरी बल्लेबाजी बाकि हैं। ऐसे में मैच का नतीजा ड्रॉ नजर आ रहा है।
वेड और लाबुशेन है नाबाद
लंच के समय तक मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद है। वेड ने जहां 45 रन की पारी खेली है वहीं लाबुशेन भी 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत को एकमात्र सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई है। उन्होंने कुह्नमैन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वेड अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। वहीं लाबुशेन ने 22 रनाे की पारी में 2 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया है।