मुंबई । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के में 2-1 से मिली जीत के बाद टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह वनडे में भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। टीम इंडिया के लिए मुंबई वनडे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरह से पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।
वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है। इस मैदान पर भारत और कंगारू टीम कुल तीन बार वनडे में एक दूसरे से सामना किया है। इसमें मेजबान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई। भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े में हराया था।
विराट की कप्तानी में मिली थी 10 विकेट से हार
वहीं आखिरी बार टीम इंडिया 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से यहां भिड़ी थी। 2020 में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था। ऐसे में जब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने इस खराब रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होगी।
हार्दिक पहली बार करेंगे वन डे की कप्तानी
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या पहली बार टीम इंडिया की वन डे में कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी है जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में हार्दिक के लिए 11 खिलाड़ियों को चुनना एक चुनौती होगी।
ईशान या राहुल, कौन होगा गिल का जोड़ीदार
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक के सामने सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोडी को लेकर होगा। शुभमन गिल का खेलना तो लगभग तय है। उनके जोड़ीदार के रूप में ईशान किशन और केएल राहुल में प्रतिस्पर्धा हो सकती है। ईशान किशन पिछले कुछ मैच में बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वहीं राहुल की फार्म भी उनके साथ नहीं है। हालांकि ईशान वन डे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। वहीं राहुल टेस्ट सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे थे। ईशान टीम से बाहर रहते हैं तो राहुल दस्ताने पहने भी नजर आएंगे।
मीडिल ऑर्डर भी लगभग तय
वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर सूर्यकुमार यादव, पांचवे पर खुद कप्तान हार्दिक पंड्या और छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा का खेलना भी तय है। सातवें नंबर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के बीच प्रतिस्पर्धा हो सकती है। हालांकि टेस्ट सीरीज में अक्षर की बल्लेबाजी उनके पक्ष में जा सकती है।
गेंदबाजी पर करना होगा विचार
हार्दिक के सामने तेज गेंदबाजी में कई विकल्प है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अलावा उमरान मलिक भी उनके पास ऑप्शन है। टेस्ट में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं सिराज ने भी मौके का फायदा उठाया था। ऐसे में इन दोनों का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है। तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव टीम में नजर आ सकते हैं।
यह हो सकती है दोनों टीमों की पॉसिबल इलेवन
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन/केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, नाथन एलिस।