नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 263 रनों पर समेट दी है। मोहम्मद शमी ने चार विकेट लेते हुए अहम भूमिका निभाई। हालांकि मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है।
उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम के खिलाफ कमाल की बॉलिंग करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले महान अनिल कुंबले ही इस आंकड़े को पार कर सके थे।
एक ही ओवर में चटकाए थे दो विकेट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। इस मैच को यादगार बनाने के लिए अश्विन ने पूरा जोर लगा दिया है। भारतीय स्पिनर ने मार्नस लाबुशेन को अपना पहला शिकार बनाया। वह 18 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, जबकि इसी ओवर में अश्विन ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भी चलता किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। अश्विन के लिए खास तैयारी करने का दावा करने वाले स्मिथ की पारी सिर्फ 2 गेंदों में सिमट गई।
कैरी बने अश्विन का 100वां शिकार
इसके बाद अश्विन ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20वें मैच में 100 शिकार पूरे किए। दूसरी ओर, इतने ही मैचों में अनिल कुंबले ने 111 विकेट चटकाए हैं। अश्विन अपने सीनियर साथी हरभजन सिंह से आगे निकल गए हैं। हरभजन सिंह के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट में 95 विकेट थे।
रविंद्र जडेजा के 250 विकेट पूरे हुए
अश्विन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा के भी 250 विकेट पूरे हो गए। रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 62वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीन विकेट हासिल किए। जडेजा का 250वां शिकार उस्मान ख्वाजा बने जो ऑस्ट्रेलिया के लिए 81 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन
इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल जडेजा भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 250 विकेट और 2500 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले अश्विन पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में जडेजा पांचवे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 250 विकेट लेने के साथ टेस्ट में 2500 रन भी बनाए हैं। इस लिस्ट में जडेजा अश्विन के अलावा कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है।