India vs Australia : 14 महीने बाद कोहली ने लगाया अर्द्धशतक, भारत अब भी 191 रन पीछे

विराट 59 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद

India vs Australia
India vs Australia

अहमदाबाद । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रनों के जवाब में ठोस शुरूआत की है। ओपनर शुभमन गिल ने अपने टेस्ट का दूसरा शतक पूरा किया और वे 128 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर एलबीडब्ल्रूू आउट हुए। वहीं करीब 14 महीनों के बाद विराट कोहली ने टेस्ट में अर्द्धशतक लगाया। दिन का खेल खत्म होने तक विराट 59 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद थे। भारत ने अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं।

कोहली का अर्द्धशतक

गिल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे। चायर के बाद विराट और जडेजा ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। हालांकि इस दौरान कोहली ने अपने करियर का 29वां अर्द्धशतक पूरा किया। इस दौरान घर में कोहली ने अपने चार हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। कोहली दिन का खेल खत्म होने तक 59 रनों पर नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए। वहीं जडेजा ने अपनी 16 रन की पारी में 54 गेंदों का सामना किया है और एक छक्का लगाया है।

पुजारा अर्द्धशतक चूके

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा ने गिल का अच्छा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। चाय से ठीक पहले पुजारा मफी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवैलियन लौट गए। पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली।

गिल का दूसरा शतक

ओपनर शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक अहमदाबाद में पूरा किया। गिल ने इस समय 103 रनों पर नाबाद है और उन्होंने अपनी इस पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और एक छक्का जड़ा है।

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तीसरे दिन के खेल की शुरूआत की। दोनों पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। लंच के समय तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 351 रन पीछे हैं।

35 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा

कप्तान रोहित के रूप में आज भारत का एकमात्र विकेट गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 74 रनों की साझेदारी की। रोहित का विकेट मैथ्यू कुह्मन के खाते में गया। रोहित के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतरे।

पुजारा-गिल के बीच 55 रन की साझेदारी

पुजारा और गिल के बीच अब तक 55 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। गिल अपना अर्द्धशतक पूरा कर 65 रनों पर नाबाद है। उनकी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं पुजारा भी 1 चौके की सहायता से 22 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।