India vs Australia : वन डे सीरीज के लिए मैक्सवेल और मार्श की वापसी, वार्नर ने भी बनाई टीम में जगह

टेस्ट सीरीज से बाहर वार्नर वनडे टीम में

India vs Australia 1
India vs Australia 1

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। फिलहाल सीरीज के दो टेस्ट खेले गए हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम दोनों टेस्ट में हार का सामना करने के बाद सीरीज में 2-0 से पीछे हैं। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच वन डे सीरीज भी खेली जाएगी। तीसरे टेस्ट से पहले वन डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को टीम की घोषणा की है।

मार्श और मैक्सवेल की वापसी

ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श का लंबे समय बाद वापसी हुई है। मैक्सवेल नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे। वे एक बर्थडे पार्टी में फिसल गए थे और उनके पैर में चोट आई थी। वहीं मार्श बाएं टखने की चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर थे।

टेस्ट सीरीज से बाहर वार्नर वनडे टीम में

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी स्क्वाड में शामिल हैं। वार्नर दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन कोहनी की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है। वहीं हेजलवुड को चोट के कारण स्क्वाड से बाहर रखा गया है। जे रिचर्ड्सन ने हैमस्ट्रिंग चोट से उबर कर वापसी कर ली है।

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह सीरीज बहुत जरूरी -बेली

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा – वर्ल्ड कप में लगभग 7 महीने बचे हैं। इस लिहाज से भारत में यह सीरीज हमारी तैयारी के लिए बहुत जरूरी है। ग्लेन, मिचेल और जे रिचर्ड्सन सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। यही स्क्वाड शायद सात महीने बाद वर्ल्ड आएगा। जोश इंग्लिस के लिए इस सीरीज का हिस्सा होना बहुत बढ़िया होगा।

ऐसी है टीम

ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वाड : पैट कमिंस (कैप्टन), सीन एबॉट, एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।