धर्मशाला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 कर बढ़त हासिल कर ली है। दोनों ही टीमें अब दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है। दूसरे टेस्ट से पहले खबर है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट हो गया है।
होलकर स्टेडियम में होगा तीसरा टेस्ट
एक मार्च से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट अब धर्मशाला की जगह इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक ज्यादा सर्दी होने के कारण धर्मशाला स्टेडियम की आउटफिल्ड तैयार नहीं हुई है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है। बीसीसीआई के क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट में आउटफिल्ड तैयार नहीं होने के वजह से वेन्यू शिफ्ट होने की पुष्टि रविवार हो हो गई थी, लेकिन नया वेन्यू तय नहीं हुआ था।
आउटफील्ड सही नहीं होने से इंजरी का चांस ज्यादा
नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई। उसके बाद यहां नए सिरे से आउटफील्ड में घास लगाई गई लेकिन मौसम की वजह से यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। ऐसे हालात में इंटरनेशनल मैच कराने की सूरत में क्रिकेटरों के चोटिल होने के चांस बढ़ जाते हैं। इस कारण वेन्यू को शिफ्ट किया गया है।
होलकर स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच हुए
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच हुए है। पहला टेस्ट 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। वहीं दूसरा टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में हुआ था। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।
6 साल पहले खेला गया था धर्मशाला में इकलौता टेस्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर इकलौता टेस्ट मैच वर्ष 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला गया था। आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर फरवरी 2022 में खेला गया था।
दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार
दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार एचपीसीए स्टेडियम में अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है। यह टेस्ट मैच साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। लेकिन स्टेडियम में वनडे और टी-20 मैच नियमित रूप से आयोजित हुए हैं। दरअसल, एचपीसीए ने स्थानीय मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी आउटफील्ड को फिर से तैयार करने की योजना बनाई थी।