India vs Australia : प्लेइंग इलेवन लगभग तय, कुलदीप-अक्षर और ईशान-भरत पर संशय

जडेजा कर रहे हैं वापसी, राहुल मीडिल ऑर्डर में कर सकते हैं बल्लेबाजी

India vs Australia
India vs Australia

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहले टेस्ट की शुरूआत गुरूवार से नागपुर में होने जा रही है। नागपुर की पिच को लेकर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड के लिए प्लेइंग इलेवन फाइनल करना कुछ मुश्किल हो सकता है।

कप्तान रोहित शर्मा लगभग 11 महीने बाद कोई टेस्ट का मुकाबला खेलने जा रहे हैं। उन्होंने अंतिम टेस्ट पिछले साल मार्च में खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट सीरीज में वे चोट के कारण नहीं उतर सके थे। कप्तान होने के नाते पहले टेस्ट में खेलना उनका खेलना पक्का है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और टीम इंडिया को फाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए इसमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

जडेजा कर रहे हैं वापसी, राहुल मीडिल ऑर्डर में कर सकते हैं बल्लेबाजी

टीम इंडिया की बात करें, तो ऑलराउंडर और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा वापसी को तैयार हैं। वहीं मध्यक्रम के बैटर श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ओपनिंग जोड़ी की बात करें, तो कप्तान रोहित की जगह पक्की है। उनके साथ केएल राहुल उतर सकते हैं। हालांकि उप-कप्तान राहुल ने एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मिडिल ऑर्डर में भी खेलने को तैयार हैं। ऐसे में शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

पुजारा-कोहली की पोजीशन तय

चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 और विराट कोहली का नंबर-4 पर खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ दोनों पिछले कुछ समय से संघर्ष करते रहे हैं। अब सवाल श्रेयस अय्यर की जगह किसे मौका मिलेगा, शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव को। फॉर्म की बात करें, तो 23 साल के गिल वनडे में दोहरा और टी20 में शतक लगाकर आ रहे हैं। वहीं सूर्या स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। पिछले दिनों वे रणजी के 2 मैच में उतरे थे और दोनों में अर्धशतक ठोका था।

ईशान की जगह खतरे में

युवा विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने पिछले दिनों वनडे में दोहरा शतक लगाकर टेस्ट टीम के लिए भी दावा पेश किया। ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर चल रहे हैं, लेकिन ईशान दोहरा शतक लगाने के बाद कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में उनकी जगह पहले टेस्ट में केएस भरत को मौका मिल सकता है। भरत का इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है। वे 2019 से टीम इंडिया के साथ जरूर हैं। वे फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक तक लगा चुके हैं। दूसरी ओर केएल राहुल को विकेटकीपर की जिम्मेदारी देते हुए नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया जा सकता है।

अक्षर पटेल या कुलदीप यादव

नागपुर की पिच को स्पिनर्स के अनुकूल बताया जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऑफ स्पिनर आर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा का खेलना तय है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच जंग होगी। दोनों बाएं हाथ के स्पिनर हैं। पिछले दिनों कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं घर में अक्षर का रिकॉर्ड अच्छा है। बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का भी खेलना लगभग तय है।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।