India vs Australia : पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं स्टार्क, बुमराह पर भी संशय बरकरार

6 साल बाद एशिया में टेस्ट खेल सकते हैं हेजलवुड

India vs Australia
India vs Australia

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया की टीम को फरवरी में भारत का दौरा करना है। यहां टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम से खबर है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। कारण, उनकी अंगुली की चोट है। जो उन्हें साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन लगी थी।

स्टार्क ने कहा- पहला टेस्ट नहीं खेल पाउंगा

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस को दिए इंटरव्यू में स्टार्क ने कहा- ‘आशंका है (मैं पहले टेस्ट में नहीं खेल पाऊंगा)। देखते हैं महीने के अंत में स्थिति कैसी रहती है। मेरे दूसरे टेस्ट से उपलब्ध रहने की संभावना है।‘ स्टार्क ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि अगर वे चाहते हैं कि मैं खेलूं तो मैं दूसरे टेस्ट के लिए वहां रहूंगा। हम देखेंगे कि अंगुली की स्थिति कैसी रहती है।‘

India vs Sri Lanka : वन डे सीरिज में विराट कर सकते हैं ये कारनामे, अनचाहे रिकॉर्ड से भी बचना चाहेंगे

ग्रीन का भी खेलना तय नहीं

स्टार्क के अलावा कैमरन ग्रीन के खेलने पर भी संशय है। ग्रीन भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अंगुली फ्रैक्चर करा बैठे थे। उनकी अंगुली में एनरिक नॉर्किया की बाउंसर लगी थी। इन दोनों के अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी संशय है।

इधर, बुमराह पर असमंजस

एक ओर मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहला टेस्ट छोड़ने की बात कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के पूरी सीरीज से बाहर होने की खबर है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय पेसर इस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

6 साल बाद एशिया में टेस्ट खेल सकते हैं हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नागपुर में खेलने की संभावना है। यह 2017 से एशिया में उनका दूसरा टेस्ट होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान हेजलवुड अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटका कर मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर करने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि खराब मौसम के कारण मैच ड्रॉ हो गया।

India vs Sri Lanka : वन डे वर्ल्डकप की तैयारियां हो जाएगी शुरू, सीरीज जीत पर होगी रोहित की नजर

कमिंस ने भी जताई हेजलवुड के खेलने की संभावना

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी हेजलवुड का नागपुर टेस्ट में खेलना तय बताया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- ‘उसे (हेजलवुड) चुनने में कोई हिचक नहीं है, आपको पता है कि वह कितना उच्च स्तरीय खिलाड़ी है। उस (सिडनी के) विकेट पर चार या पांच विकेट हासिल करना। वह जब भी गेंदबाजी कर रहा था तो खतरनाक लग रहा था।‘