India vs Australia : बल्लेबाज देखते रह गए और उमेश ने उखाड़ दिए स्टंप्स, देखे वीडियो

उमेश यादव ने स्टार्क और मर्फी को किया बोल्ड

India vs Australia
India vs Australia

इंदौर । ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दूसरे की शुरुआत बड़ी समझदारी से की थी। कैमरुन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बड़ी चतुराई से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया था, लेकिन पहले सत्र के आखिरी पलों में रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को गेंद पकड़ाई तो फिर जो हुआ वह देखने लायक था। उमेश यादव ने 3 विकेट झटके, जिसमें से दो बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया।

स्टार्क और मर्फी को किया बोल्ड

उमेश यादव ने जिस अंदाज में मिशेल स्टार्क और टोड मर्फी को क्लीन बोल्ड किया हर कोई देखकर हैरान था। उमेश यादव ने पहले अपना शिकार बनाया कैमरुन ग्रीन को। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज ग्रीन को 72वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। यहां ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन टीवी रिप्ले में वह स्टंप्स के सामने पकड़े गए। इस तरह उनकी 21 रनों की पारी का अंत हुआ।

हवा में उड़ गया स्टार्क का स्टंप

उमेश यादव ने अपना दूसरा शिकार मिशेल स्टार्क के रूप में किया। 74वें ओवर की तीसरी गेंद टप्पा खाने के बाद घुमते हुए ऑफ स्टंप की ओ जा रही थी और स्टार्क चूक गए। इसके बाद गेंद स्टंप पर जा लगी। गेंद के पीछे इतनी ताकत थी कि टकराने के बाद स्टंप हवा में गुलाटी लगाने लगा। यह उनका भारत में 100वां टेस्ट विकेट रहा।

मर्फी भी नहीं बचा पाए स्टंप

इसके बाद 76वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश ने कुछ ऐसे ही टोड मर्फी को अपना शिकार बनाया। इन दोनों ही मौके पर एक ही स्टंप उड़ते दिखा। दूसरी ओर, अश्विन ने भी 3 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने पहले दिन 4 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमटी। उसे पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बढ़त मिली हुई है। उल्लेखनीय है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी। उसके पास सीरीज में फिलहाल 2-0 की अजेय बढ़त है।