India vs Australia : ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं केएल राहुल के उत्तराधिकारी, उपकप्तान की दौड़ में हैं शामिल

आईपीएल के कप्तानी का अनुभव है अश्विन के पास

India vs Australia
India vs Australia

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए घोषित भारतीय टीम रोहित शर्मा तो कप्तान है, परंतु उपकप्तान कोई नहीं है। टीम का उप कप्तान चुनने की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा को दी। पहले दो टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के पास यह जिम्मेदारी थी। अब वे टीम के उप कप्तान नहीं है तो उनकी जगह कौन यह जिम्मेदारी लेगा।

खराब फार्म से जूझ रहे हैं केएल राहुल

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान नहीं रहे। लगातार फॉर्म से जूझ रहे राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तान नहीं बनाया। पिछले साल अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया था। रोहित चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे। तभी राहुल को पहली बार उपकप्तान बनाया गया है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अब टीम का नया उपकप्तान कौन होगा? अभी यह जिम्मेदारी किसी को नहीं मिली है। तीसरे और चौथे टेस्ट में किसी भी समय रोहित शर्मा मैदान से बाहर जाते हैं तो कप्तानी कौन करेगा, इसका फैसला रोहित को ही करना है। तो हम आपको बताते हैं कि टीम के पास अभी क्या-क्या विकल्प हैं।

आईपीएल के कप्तानी का अनुभव है अश्विन के पास

स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को सबसे बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड में गिना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन का औदा भी काफी बड़ा है। उनके नाम टेस्ट में 450 से ज्यादा विकेट के साथ ही 5 शतक भी हैं। उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है। अश्विन 13 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

राहुल के कप्तान रहते उप कप्तानी संभाल चुके हैं पुजारा

पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर जब रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट नहीं खेल पाए थे तो राहुल ने कप्तानी की थी। उस समय चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान थे। 100 टेस्ट खेल चुके पुजारा ने हालांकि कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है। उन्हें गिने चुने मौकों पर ही उपकप्तानी का मौका मिला है। लेकिन उनके पास यह जिम्मेदारी उठाने का अनुभव है। इसी वजह से पुजारा को यह मौका मिल सकता है।

घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी करते हैं अय्यर

28 साल के श्रेयस अय्यर टेस्ट में उपकप्तानी के सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। अय्यर के पास घरेलू मैचों में मुंबई के लिए कप्तानी करने के साथ ही आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। वह इंडिया ए के लिए भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और भविष्य के कप्तान के रूप मे तैयार किया जा सकता है। 23 साल की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कप्तान बनाया था। उन्होंने टीम को 7 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाया था। इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।