India vs New Zealand : रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ चहल का नाम, भुवनेश्वर को पछाड़ा

75वां मैच खेल रहे चहल के नाम 91 विकेट

India vs New Zealand
India vs New Zealand

लखनऊ । भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने एक गेंद शेष रहते न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।

मैच में भारतीय स्पिनर यजुवेद्र चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को एक बार फिर फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने तेज शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या टीम में वापसी कर रहे युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए लेकर आए।

एलेन को किया बोल्ड

युजवेंद्र चहल ने चौथे ओवर की तीसरी ही गेंद पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर आने की जगह सीधे विकेट पर जाकर लगी। एलेन ने 10 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली। चहल ने अपने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। उमरान मलिक को बाहर कर भारतीय टीम ने चहल को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

चहल के नाम नया रिकॉर्ड

फिन एलेन को बोल्ड करने के साथ ही नया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 75वां मैच खेल रहे चहल के नाम 91 विकेट हैं। उन्होंने ये विकेट 21.58 की औसत और 18 की स्ट्राइक रेट से लिये हैं। चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है। 87 मैचों में भुवी के नाम 90 विकेट हैं। वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं।

भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम के सामने इस मैच को जीतने के लिए 100 रनों का लक्ष्य है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 99 रन बनाए। चहल ने दो ओवर में सिर्फ 4 रन दिये। उनके अलावा कुलदीप यादव, सुंदर और दीपक हुड्डा ने भी कमाल की स्पिन गेंदबाजी की। इन्हें भी 1-1 विकेट मिले।