India vs New Zealand : हार से तो बच गए, पर इस बात पर भड़क गए कप्तान हार्दिक पंड्या

पांड्या ने मैच के बाद कहा- दोनों मुकाबले जिस पिच पर खेले गए वे टी20 लायक नहीं थे

India vs New Zealand
India vs New Zealand

लखनऊ । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि यह जीत भारतीय टीम को आसानी से हासिल नहीं हो सकी। भले ही भारतीय ने लक्ष्य हासिल करने के लिए 4 विकेट ही गंवाए परंतु 100 रनों तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 119 गेंद लग गई।

भड़क गए कप्तान हार्दिक पंड्या

टीम की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पिच से बुरी तरह नाराज नजर आए। सिर्फ 100 रनों के लक्ष्य को पाने में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाए दिए और 19.5 ओवर में जीत दर्ज की। मैच के बाद हार्दिक इतने गुस्सा थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि अभी तक खेले गए दोनों मुकाबले जिस पिच पर खेले गए वे टी20 लायक नहीं थे।

पंड्या ने कहा- दोनों विकेट टी-20 के लायक नहीं

पांड्या ने मैच के बाद कहा- ईमानदारी से कहूं तो यह पिच शॉकिंग थी। अब तक हमने दो मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। क्यूरेटर को यह बात समझने की जरूरत है। यहां तक कि यहां 120 रन भी जीतने के लिए काफी थे। ओस की ज्यादा भूमिका नहीं थी, क्योंकि वे गेंद को हमसे ज्यादा स्पिन कराने में सक्षम थे। यह हैरान करने वाली पिच थी।

रांची की पिच को लेकर भी जताई नाराजगी

शुरुआती टी-20 में 176 के जवाब में 155 रन बनाने के बावजू पंड्या ने रांची की पिच को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैदान पर काफी टर्न था। अधिकतर ओवर्स स्पिनरों ने किए। उन्हें सफलता भी मिली। दूसरी ओर, भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा- सबसे पहले जब हमने विकेट देखा तो हमें अहसास हुआ कि यह ड्राई है। जाहिर तौर पर बीच में थोड़ी घास थी लेकिन दोनों सिरों पर घास नहीं थी।

क्यूरेटर से पूछना होगा, बेहतर पिच क्यों तैयार नहीं हुई

उन्होंने आगे कहा- हमने जब मैदान को पहले देखा तो ऐसा लग रहा था कि यह टर्न करेगा। यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट होगा, हमें इसका अहसास हुआ। मुझे नहीं लग रहा था कि यह इतना कठिन होगा। आपको क्यूरेटर से पूछना होगा कि वह बेहतर पिच तैयार करने में सक्षम क्यों नहीं था। क्या यह कम समय की वजह से हुआ? न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने पारस से सहमति व्यक्त की कि 15-20 रन और होते तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता।