ढाका। बांग्लादेश में मंगलवार से शुरू हो रही एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण कोरिया के खिलाफ करेगी। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।
Mark your 🗓️ and set your ⏰, as the #MenInBlue are back in action! 👊💥
Catch the live-action of Hero Men’s Asian Champions Trophy Dhaka 2021 on Star Sports 1/1 HD, Star Sports Select 2/Select 2 HD and Disney+ Hotstar. 📺#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/qaCesC9jk4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 13, 2021
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा भारत के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की मजबूत टीम है तो दक्षिण कोरिया फुर्ती से हॉकी खेलने के लिए पहचाना जाता है। इसलिए उम्मीद है दोनों ही टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:00 बजे से खेला जाएगा। मैच का प्रसारण हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स वन पर किया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। टीम ने अच्छे से तैयारी की है। मंगलवार को ढाका के मैदान में भारतीय खिलाड़ी जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगे।
टूर्नामेंट में भारत के मैच
- 14 दिसंबर को कोरिया से मुकाबला
- 15 दिसंबर को बांग्लादेश से मुकाबला
- 17 दिसंबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबला
- 18 दिसंबर को मलयेशिया से मैच
- 19 दिसंबर को जापान के साथ मैच
- 21 दिसंबर को लीग मैचों की शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल
- 22 दिसंबर को फाइनल
टीम इस प्रकार है
गोलकीपर- कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा।
डिफेंडर – हरमनप्रीत सिंह (उप कप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, डिप्सन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीप खेस, मंदीप मोर।
मिडफील्डर – हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह।
फारवर्ड – ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा।