Indian men’s hockey team : रीड के इस्तीफे के बाद कोच बनने के लिए ये दो दिग्गज है दावेदार

मैक्स काल्डास और सिगफ्राइड ऐकमैन का नाम सबसे आगे

Indian men's hockey team
Indian men's hockey team

नई दिल्ली । विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच ग्राहम रीड ने भारतीय हॉकी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। अब हॉकी इंडिया नए कोच की तलाश में है। अपनी मेजबानी में खेले गए विश्वकप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। उसे नौवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। नए कोच पद के लिए दो नामों पर हॉकी इंडिया विचार कर रही है।

मैक्स काल्डास और सिगफ्राइड ऐकमैन का नाम सबसे आगे

अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन का नाम सबसे आगे चल रहा है। हॉकी इंडिया के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि महासंघ विदेशी कोचों से बातचीत कर रहा है। ऐकमैन की बात करें तो वह पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच हैं और उन्हें पिछले 10 महीने से सैलरी नहीं मिली है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने उन्हें कोई भुगतान नहीं किया है।

काल्डास ने स्पेन को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था

काल्डास की बात करें तो वह स्पेन की टीम के कोच हैं। उनके नेतृत्व में स्पेन की टीम ने भारत में आयोजित हॉकी विश्व कप में भाग लिया था। उसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार मिली थी। ग्राहम रीड की बात करें तो उनकी कोचिंग में टीम इंडिया टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीती थी। भारत 1980 के बाद ओलंपिक में कोई पदक जीतने में सफल रहा था।

‘टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ‘

हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ‘‘हमें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ और स्तर नीचे गिर गया। रीड ने शानदार काम किया है और भारत को ओलंपिक पदक दिलाने में मदद की, लेकिन पिछले कुछ समय से टीम का प्रदर्शन तेजी से नीचे गिर गया।‘‘

क्या किसी भारतीय को हॉकी टीम का कोच बनाया जा सकता है? इस पर सवाल हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ‘‘आप बताइए इस समय भारत में कौन सर्वश्रेष्ठ कोच हैं। आप नाम देंगे तो हम उस पर निश्चित तौर पर विचार करेंगे।‘‘