बेंगलुरु में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल।

मुंबई ।14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय रविवार को टीम घोषित कर दी। दिल्ली के खिलाड़ी इस दिल को टीम का कप्तान बनाया है जबकि एसके रशीद को उपकप्तान। भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा है। भारत अपना पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा और ही दूसरा मैच 19 जनवरी को आयरलैंड और 22 जनवरी को युगांडा से अंतिम लीग मैच खेलेगा इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम
यश ढुल (कप्तान) हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, अराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव परख, कौशल तांबे, आरएस हनगरगेकर, वासू वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार और गर्व सांगवान।

रिजर्व खिलाड़ी
रिषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर।